रतनगढ़ थानान्तर्गत आने वाली जाट पुलिस चौकी क्षेत्र मे आने वाले ग्राम चडोल के जंगल मे गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से हत्या या आत्महत्या की आशंका में क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।वही घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर भारी भीड़ जमा हो गईं थी। घटना की सूचना मिलते ही जाट चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह गौर पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव का पंचनामा बनाकर शव को शिनाख्ती हेतु रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रुम मे रखवाया गया था।साथ ही मृतक के संबंध मे कोई भी जानकारी होने पर थाना रतनगढ़ के एक मोबाइल नम्बरो को जारी कर मृतक की शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया था।और पुलिस दल अज्ञात मृतक की शिनाख्त मे लगी हुई थी।शुक्रवार को जाट पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सुपुर्द किया गया।पुलिस द्वारा की गई शिनाख्त के अनुसार मृतक की पहचान लाकाराम पिता मिश्रीलाल रैबारी उम्र 60 वर्ष निवासी बाला की ढाणी जिला पाली राजस्थान के रूप मे हुई है।जिसका शुक्रवार रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकीत्सक मोहन मुजाल्दे के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।मृतक की मौत फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने से या उसकी हत्या की गई।इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।