एक ही पांडाल में 85 वैवाहिक जोड़ों ने ली जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की सौगंध।
श्रीसांवरिया सेठ जी की पावन धरती पर 14 फ़रवरी शुक्रवार को आयोजित हुआ 15 वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन।
पहचान सेवा संस्थान सोसायटी द्वारा श्री सांवरियाजी (मंडफिया) में 14 फरवरी शुक्रवार को सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ।
पहचान सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीसांवरिया जी कि पावन धरा पर स्थित मीरां रंग मंच पर सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 85 दूल्हों ने पूरे विधि विधान से मंगल तिलक के उपरांत तोरण की रस्म पूरी की तद उपरांत सभी दुल्हे पाणिग्रहण शाला में पहुंचे जहां पर आचार्य कृष्णा जी पण्डित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार इत्यादि समस्त रस्में संपन्न करवाई इस दौरान उपस्थित सभी रस्में वधुओं के माता पिता और भाइयों ने पूरी की तथा 85 वर वधू के जोड़े परिणय सूत्र बंधे।
इस अवसर पर आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान और मध्य प्रदेश से वर वधुओं के बारात के साथ आए बड़ी संख्या में बारातियों,रिश्तेदारों,सगे संबंधियों,गणमान्य जन इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पहचान सेवा संस्थान समिति के समस्त पदाधिकारियों ने उक्त सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल समिति के समस्त पदाधिकारियों, स्थानीय गणमान्य जनों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों इत्यादि का भी सम्मेलन में सहयोग के आभारएवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर पहचान सेवा संस्थान के सुरेश रैगर,जमना दास,कालू दास वैष्णव,चेतन खटीक, मुकेश मेघवाल,राज कुमार रैगर,राजू सालवी,कालू लाल थ्योरी उर्फ कालू महाराज,ललित माहेश्वरी,पप्पू सुथार, इत्यादि पदाधिकारियों ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की।