मल्हारगढ।कृषि उपजमंडी में उपज लेकर आये किसानों की समस्याएं थमने का नाम नही ले रही है,ऑनलाइन पर्ची सिस्टम ने किसानों का समय बर्बाद होरहा है।
सोमवार को किसानों की सूचना पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,आदि कृषि उपजमंडी पहुंचे व गेंहू लेकर आये किसानों से चर्चा की किसानों ने बताया कि ऑनलाइन पर्ची से हमको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार नेटवर्क के अभाव में उपज की पर्ची नही कट पाती है ऑनलाइन पर्ची काटने वाले कर्मचारियों की संख्या और बढ़ाई जाए।
किसानों से चर्चा के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंच कर मंडी निरीक्षक श्री कमल जैन से चर्चा कर ऑनलाइन पची काटने वाले कर्मचारी की संख्या बढ़ाने की मांग की इस पर से जैन ने कर्मचारी बढाकर व्यवस्था में सुधार की बात कही।
गेंहू उपार्जन केंद्रों पर पानी,प्राथमिक उपचार, छाया की हो पर्याप्त व्यवस्था।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त छाया पानी की व्यवस्था के साथ ही प्राथमिक उपचार व सी पी आर के लिए भी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की भी व्यवस्था होना चाहिये।