नौरोजाबाद। जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद उपक्षेत्र में आवास क्रमांक एसक्यू द्वितीय -10 के आवंटन को लेकर दो श्रमिक आमने सामने खड़े हो गए। हैं। इस मामले को लेकर कोयला मजदूर सभा एचएमएस ने मुख्य महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में उन बातों को सामने रखा गया है कि आखिर आवास का आवंटन कैसे अनुचित तरीके से किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बी.एम.एस. श्रम संघ की श्रीमती प्रार्थना मिश्रा केट वन की कर्मचारी हैं, नौरोजाबाद उपक्षेत्र कार्यालय में कार्यत हैं। जबकि श्यामधर मिश्रा कैट-5 के कर्मचारी है. नौरोजाबाद उपक्षेत्र के कंचन खान में कार्यत हैं। श्रीमती प्रार्थना मिश्रा का निजी आवास कार्यस्थल से तीन किलोमीटर के अन्तारल में है साथ - ही कैट-1 की कर्मचारी हैं इसलिए - स्टाफ आवास की पात्रता नहीं रखती हैं और श्याम धर मिश्रा जोकि केट-5 के कर्मचारी हैं जिनको नौरोजाबाद प्रबंधन द्वारा दरकिनार कर दिया गया है जोकि जांच का विषय है।