logo

राजस्थान के चुरु पुलिस के हत्थे चडे नीमच के तस्कर, तस्करो के पीछे बडा सिंडीकेट होने की आशंका।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जय यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक चुरू के आदेशों के पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस व वृताधिकारी वृत चूरू सुनील कुमार झाझडीया के सुपरवीजन में मय थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, उनि पुलिस थाना दुधवाखारा मय थाना टीम ने दिनांक-18 मार्च को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

टीम ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी एक किया सोनेट कार नम्बर एमपी.09.डब्लूजे.8020 से आरोपी दीपक नागदा पिता मदनलाल नागदा ब्राहमण (31) और राहूल नागदा पिता अशोक नागदा ब्राहमण (29) निवासी रेवली-देवली जिला नीमच मध्य प्रदेश के कब्जा से 16 किलो 250 ग्राम अफीम मय कार जब्त कर अभियोग संख्या 23/19.03.2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया।

Top