जीरन तहसील के गांव उगरान में धनगर के युवा अर्जुन धनगर ने ऐसा काम किया जो हर कोई जानकार हैरान रह गया है। श्रीं धनगर ने बताया कि हमारे गांव के पास एक बड़ा तालाब है जो बारिश के दिनों में फुल भर जाता है। जो लगभग आठ महीने तक पानी पानी भरा रहता है। लेकिन गर्मी के दिनों में इस तालाब में पानी खाली होने को आता है। पास में एक सरकारी ट्यूबवेल है जो बाहर महिने चलती है। जिसका पानी भी इस तालाब में आता है। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ गांव में पेयजल व्यवस्था न बिगडे इसलिए सबसे पहले गांव में ज़रूरत के हिसाब से ही इस ट्युबेल को गर्मी के दिनों में चलाते हैं। इस समस्या को देखते हुए धनगर परिवार ने पिछले दस सालों से इस तालाब का पानी खाली नहीं होने दिया है। ओर आज भी जारी है और हमेशा रहेगा। अर्जुन धनगर उगरान ने बताया कि गर्मी के दिनों पानी कि व्यवस्था करना कठिन होता है लेकिन हमारे पास हमारी आवश्यकता के अलावा जो पानी बचता है उसे हम तालाब में छोड रहे हैं। क्यों कि पशु पक्षियों के लिए पानी कि व्यवस्था बहुत जरूरी है गर्मी के दिनों में इसलिए हर साल छोटा सा प्रयास करता है धनगर परिवार।। पानी बचाओ, पानी व्यर्थ न बहाए, जल ही जीवन है। पानी अनमोल है इसका मुल्य समझे और जरूरत अनुसार तालाब व पानी कि टंकी में छोड़ा जाना चाहिए।