मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना नदी में फैली जलकुंभी को गुरुवार को साफ किया गया। इस स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारियों, पत्रकारों, हम्मालों, किसानों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक विपिन जैन ने कहा, “शिवना नदी हमारी मां है, इसकी शुद्धि केवल सफाई नहीं बल्कि पुण्य का कार्य है। सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।” उन्होंने अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही।
इससे पहले वर्ष 2021 में भी मशीनों की मदद से नदी की सफाई की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद जलकुंभी फिर फैल गई। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि गंदगी के कारण आमजन को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।