logo

युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर करी अपनी जीवन लीला समाप्त, युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया लडकी माता पिता और कांस्या के भुरालाल मीणा को।

जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आनंदीपुरा निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के जिम्मेदारों के नाम का खुलासा किया है। दरअसल आनंदीपुरा निवासी कमलेश मेघवाल अपने थाना क्षेत्र गांव की एक लड़की से लव मैरिज की थी जिसके बाद से दोनों करीब 9 महीने तिलेश्वा महादेव के समीप कांस्या गांव में रह रहे थे। मृतक के भाई हरीश मेघवाल ने बताया कि वह 9 महीने बाद रविवार की शाम को घर पर लौटा था और 10 मिनट बाद उसने अपनी पीड़ा सुनाई और उसके बाद में बेसुध हो गया जिसे तत्काल रामपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां से नीमच रेफर किया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक कमलेश मेघवाल ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने लड़की के माता-पिता और तिलेश्वा महादेव की समीप कांस्या गांव के भूरालाल मीणा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। उसने सुसाइड नोट में लिखा ही की जिस भूरालाल मीणा के यहां पर काम करता था उसने 2 लाख रुपए लेकर लड़की के माता-पिता को उनके कांस्या गांव में होने की जानकारी दी है इसके बाद लड़की के परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट की और लड़की को लेकर चले गए हैं। मृतक कमलेश मेघवाल ने सुसाइड नोट में उसके द्वारा किए गए काम और फसलों का हिसाब किताब भी लिखा है। फिलहाल नीमच जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा हैऔर परिजनों ने मृतक के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Top