सायबर सेल नीमच और पुलिस थाना बघाना की संयुक्त टीम ने आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 11.04.2025 की रात्रि में नाका नंबर 04 रजा कॉलोनी बघाना में की गई। पुलिस टीम ने दबिश देकर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा कर रहे रेहान उर्फ मोंटी (पिता रईस खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना), बुरहान उर्फ मोहम्मद (पिता शकील खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी चंदन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा), अदनान (पिता शकील खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना) और अदनान (पिता जहीर खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना) को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एंड्रॉइड मोबाइल, 03 कीपैड मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और 5 हजार रुपये नकद सहित लगभग 01 करोड़ रुपये का क्रिकेट सट्टे का हिसाब और उपकरण जब्त किए गए हैं।