नीमच जिले के आलोरी गरवाड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सर्वे नंबर 47 की सरकारी भूमि पर चुन्नीलाल चारण और उनके बेटों महेंद्र और हिम्मत ने अवैध रूप से 11 दुकानें बना ली हैं। इस बारे में आलोरी गरवाड़ा निवासी राकेश कुमार चारण ने कलेक्टर को शिकायत की। जिसमें बताया कि आरोपी रतनगढ़-जावदा मेन रोड पर कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजना का लाभ लेकर 11 दुकानों का निर्माण किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के चलते आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोपी पड़ोसियों से विवाद करते हैं और कहते हैं कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। फरियादी राकेश चारण ने बताया कि अन्य जगह के पट्टे लेकर सरकारी जमीन पर निर्माण करवाया है। पूरे मामले में भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपी हिम्मत पिता चुन्नीलाल चारण ने बताया कि 11 दुकाने ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योजना से जो निर्माण करवाया, उसमें निवास कर रहा हूँ।