नीमच शहर के मूलचंद मार्ग स्थित पांच खोली में रहने वाले एक परिवार पर बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से सभी को गुनखान कर डाला और अधमरी हालत में छोड़ मोके से फरार हो गए, अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के मूलचंद मार्ग स्थित एक मकान में रहने वाले चार लोग जिसमे एक बुजुर्ग महिला गीता बाई इसका बीटा बाबू और धनराज के साथ ही उसकी पत्नी सपना को बीती रात किसी ने गंभीर रूप से घायल कर मोके से वो फरार हो गया, इस मामले में हेरात की बात तो ये रही की आस पास के लोगो को इसकी भनक तक नहीं लगी और जब सुबह गीता बाई की बेटी यहाँ पहुंची तो उसके होश ही उड़ गए,पुलिस अधिकारियो को भी जब इसकी घबर लगी तो वे भी मोके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है, ASP नवल सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने घटना की जानकारी बताते हुए फ़िलहाल हमलावरों को लेकर ये ही कहा की अभी वे गायत है वारदात में घायल सभी लोग इस स्थति में नहीं की वे अभी कुछ बता पाए, आस पास के कुछ लोगो से पूछने पर वे भी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता पाए हालंकि जिस तरह की ये वारदात प्राथमिक तोर पर दिखाई दे रही है उससे लगता है की कोई जान पहचान वाला ही घर में आया और फिर उसने इन पर हमला कर डाला और फिर फरार हो गया !