logo

क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हैं ? रची जा रही पत्रकार के खिलाफ झुटी कार्यवाही की साजिश?

नीमच(मप्र):- एक तरफ तो देश सहित प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियो, भूमाफियाओं, भ्रष्ट अधिकारियो कर्मचारियों के खिलाफ समय समय पर मंचो से जुमलाबाजी बयान करती दिखाई देती हैं वही अगर लोकहित के लिए कोई इनके खुलासे के लिए आवाज उठाता है तो राजनीतिक प्रभाव के चलते उनका दमन किया जाता है या फिर किसी साजिश षडयंत्र का शिकार बना दिया जाता हैं ऐसा ही मामला एक मामला जिला नीमच में देखने को मिला जहां शासन की बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड, पात्रता पर्चियां एवम श्रमिक कार्ड योजना में भ्रष्टाचार एवम अनियमितता के चलते विगत दिनों पत्रकार आशीष बंग जावद जिला नीमच द्वारा नगर परिषद सरवानिया के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ आवाज उठाई गई थी जिसमें जिला नीमच के आला जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही अनवरत हैं वही सूत्रोनुसार ज्ञात हुआ की नगर परिषद सरवानिया महाराज के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा फरियादी पत्रकार आशीष बंग का दमन करने हेतु झुटी शिकायत कार्यवाही की साजिश षडयंत्र की रचना की जा रही हैं जिस संबंध में आशीष बंग द्वारा गत मंगलवार दिनांक 14/032023 को जिला कलेक्टर नीमच में जन सुनवाई दौरान आवेदन प्रस्तुत किया जिसकी प्रतिलिपि जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को भी उपलब्ध कराई गई इस मामले में फरियादी पत्रकार आशीष बंग अनुसार:- विगत कुछ माह पूर्व किसी महिलाओ द्वारा नगर परिषद सरवानिया महाराज के कर्मचारी के खिलाफ संबंध में शिकायत दर्ज करवाई मे अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस संबंध में मेरे द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था वही नगर परिषद सरवानिया महाराज में कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारी अजय सिह राणावत पिता भवर सिंह राणावत एवम श्रवण पिता नंदलाल प्रजापत व अन्य दो साथियों को लेकर मुझे मारने धमकाने एवं अभद्र तरीके से जाति सूचक गाली गलौज किया तथा मुझे डराना धमकाया भी गया था और उनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी मगर मेरे द्वारा उनके ऊपर उनके कर्मचारी भविष्य के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई किंतु प्रेस वार्ता के जरिए बताया था मगर आज दिनांक को जब मेरे खिलाफ नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है तो मुझे जिला कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई में आवेदन देकर अवगत करवाना उचित समझा गया राजस्व स्थाई कर्मचारी सूरजमल सालवी द्वारा शासन योजना बी पी एल अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ लेने संबंध में खुलासा करके उक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायती कार्यवाही कराई गई जिसके चलते हमारे सूचना तंत्र द्वारा ज्ञात हुआ की नगर परिषद सरवानिया महाराज के अधिकारी एवं कर्मचारी की मिली भगत साजिश के चलते मुझे किसी झुटी कार्यवाही में उलझाने की योजना बनाई जा रही हैं इस संबंध में माननीय जिला कलेक्टर नीमच को मेरे द्वारा पूर्व सूचना आवेदन प्रेषित किया गया.

Top