logo

नीमच जिले के उगरान में 15 परिवार के घरो पर लटक रहे बिजली के तार, कभी भी हो सकती बडी अनहोनी, विभाग की लापरवाही का शिकार हो रहे ग्रामीण, रहवासियो में आक्रोश।

नीमच जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव उगरान में पंद्रह परिवार के घर पर लटक रही मोत 40 साल पहले जब गांव में बिजली आई थी। तब ग्रामीणों के पास कच्चे मकान व खुले प्लाट थे लेकिन समय अनुकूल बदलाव आया ओर सरकार कि योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान मिले। ओर कुछ ग्रामीणों ने अपने जरूरत के हिसाब से मकान बना दिया है। लेकिन मकान पर लटकते विधुत विभाग के तार से खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण जन विधुत विभाग के अधिकारी को अवगत करा कर आवेदन पत्र दे दिया है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। विधुत विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीण जन बताते हैं कि जब बारिश के दिनों में आंधी तुफान चलता है उस दिन हम निंद नहीं निकाल सकते हैं। हमें डर लगता है कि कहीं तार टुटकर हमारे घर पर कोई हादसा न हो जाए। ऐसी स्थिति में यहां के ग्रामीणो ने बताया कि नेता केवल वोट लेकर गायब हो जातें हैं।जब हम मुसिबत में रहते हैं तो हमें कानून नियम बता कर हमारी आवाज दबा देते। यह समस्या पिछले दस साल में ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि हमारे पास अन्य ज़मीन नहीं है जहां हम मकान बनाए। इसलिए हमें मजबूर हो कर यहा मकान बनाए हैं। संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करवाये ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की घटना ना हो यह बात गांव की जनता द्वारा बताया गया है !

Top