logo

रोमांचक होगा कुश्ती का मुकाबला, पहलवान दिखाऐंगे अपना दम, मनासा में संभाग केसरी कुश्ती का आज से आगाज।

मनासा। मंदिरो की नगरी मनासा में इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ एवं श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला के तत्वावधान में तीन दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता होगी। इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, जिलाध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, जिला सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद, अखाडा उस्ताद गुड्डु ग्वाला ने बताया कि, कृषि उपज मंडी मनासा में 13 से 15 जून तक तीन दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता में 65 किलो से अधिक वजन वाला पहलवान संभाग केसरी में भाग लेगा।

साथ ही प्रथम आने वाला पहलवान को 21 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 5 हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं अलग-अलग वेट में आने वाले विजेता, उपविजेता को भी नगद राशि पुरस्कार के रूप में मुख्य अतिथियों के हाथो दिया जाएगा। आज क्रमवाईज 40 वजन से 65 वजन वाले पहलवानो का सभी के सामने वेट किया जाएगा। वेट के हिसाब से पहलवान कुश्ती दंगल में शामिल होंगे।

इण्डियन कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद ने कहा कुश्ती महादंगल में रेपरी एवं निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य रहेगा। सभी कुश्ती प्रेमी, पहलवानगण, धार्मिक, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारिगण, सदस्यगण, आसपास क्षेत्र के रहवासी, पत्रकारगण सहित सभी सदस्यगण सादर आमंत्रित है।

Top