इस वक्त मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश आंधी तूफान ओलावृष्टि हो रही है जिससे किसान की कमर पूरी तरह टूट चुकी हैं खेतों में लह लहा रही फसल कट कर तैयार हो चुकी है और अब किसान निकालने की कगार पर बैठा ही था कि बेमौसम बारिश की वजह से किसान पूरी तरह टूट चुका है सरकार बहना के खातों में ₹1000 प्रति माह ही देगा पर क्या बहना की इन ₹1000 से घर का राशन पानी चल पाएगा क्योंकि किसान अब पूरी तरह टूट चुका है फसल भी खेत पर कटकर तैयार पड़ी थी पर बारिश की वजह से वह भी खराब होने की कगार पर है इसलिए सरकार किसान की फसल के मुआवजे के बारे में सोचें और जिन जिन किसानों का नुकसान हुआ है सरकार उन किसानों की ओर ध्यान आकर्षित करें क्योंकि चुनावी फंडे तो आते और जाते रहेंगे पर किसान अगर बेहाल हो गया तो किसान के पास आत्महत्या करने के बजाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा इसलिए सरकार से उम्मीद करता है किसान कि वह अब बची कुची उम्मीद भी सरकार ही पूरी कर सकती हैं और वह मुआवजा राशि व बीमा के रूप में दे दे तो किसान कुछ हद तक अपनी उम्मीदें पूरी कर लेगा