logo

ग्राम जाट मे बारिश के कारण बाड़े की दीवार गिरने से हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, दो मवेशियो की हुई मौत व एक गंभीर घायल।

रतनगढ़ सिंगोली तहसील क्षेत्र में रविवार देर शाम से हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी नाले पूरी तरह से ऊफान पर आ गए हैं। वहीं कई स्थानों पर निचली बस्तियों में भी पानी भराने की घटनाएं भी सामने आ रही है।रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम जाट के वार्ड क्रमांक 6 के भटवाडा मोहल्ले में दीवार गिरने की जानकारी सामने आई है।बताया जा रहा है। कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को तेज बारिश के कारण जाट निवासी कालूराम कलार के बाड़े की पक्की दीवाल रात्रि में अचानक से गिरने से बाडे में बांधकर रखे हुए मवेशियों में से एक भेंस का बछड़ा लगभग 2 वर्ष और एक गाय का बछड़ा एक वर्ष और एक पाड़ी 4 वर्ष दीवार गिरने के कारण मलबे में बुरी तरह से दब गए। इस दौरान गाय के बछड़े और भैंस के बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई l वहि हादसे में घायल हुई एक पाड़ी की हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं।जिसको ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल अवस्था में दीवार के गिरे मलबे को हटाकर बमुश्किल बाहर निकाला गया।पीड़ित ग्रामीण कालूराम कलार ने बताया कि प्रातः 5:30 जब मे प्रतिदिन की भांति अपने बाडे में दूध निकालने के लिए गया।तो मुझे दीवार गिरने की जानकारी मिली।और हादसे मे मवेशी नीचे दबे हुए थे। मेरे द्वारा चिल्लाने पर आसपास के पड़ोसी आए और मवेशियों को मलवे से किसी तरह से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक गाय के बछड़े और भैंस के एक बछड़े की मौत हो चुकी थी। और एक बुरी तरह से घायल हो गया था। पशु मालिक द्वारा पुलिस चौकी जाट पर आवेदन दिया गया। साथ ही पशु चिकित्सक को भी सूचना दी गई।इस दौरान पशु चिकित्सक महेंद्र सिंह द्वारा गंभीर रूप से घायल मवेशी का उपचार किया एवं हादसे के दौरान मृत हुए दोनो पशुओं का पोस्टमार्टम कर पशु मालिक को सोपा गया।

Top