logo

सरवानिया महाराज में हुआ इफको~MC कृषि सेवा केंद्र का सयुक्त शुभारंभ तथा किसान संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ आयोजित।

सरवानिया महाराज :~ नगर के बस स्टैंड स्थित सोसाइटी कॉम्प्लेक्स पर आज दोपहर 12.30 बजे इफको~MC कृषि सेवा केंद्र का सयुक्त शुभारंभ एक विशाल आयोजन के रूप में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई, जहा संस्था की ओर से मंचासिन अतिथियों का दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया, इस दौरान विधायक श्री सखलेचा ने किसान संगोष्ठी कार्यकम के माध्यम से सभी किसानों से अपने मन कि बात तथा आने वाले समय मे किसानो को कृषि को लाभ का धंधा केसे बनाना और केसे अपनी आमदनी को 2027 तक डबल करना है तथा हमारे देश के प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को केसे विकसित राष्ट्र घोषित करने का पूरा प्रयास कर रहे, जो आने वाले 2047 मे प्रति व्यक्ति की आय एक लाख रुपये प्रति माह होना चाहिए, तभी हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा। में जावद क्षेत्र में बहुत जल्दी सभी किसानों को AI से खेती करना सिखाना चाहता हु जिससें प्रति व्यक्ति की एक एकड़ से आय पचास हजार से बढ़कर एक लाख रुपये हो जाए ऐसा फार्मूला बता दे रहा हु, बहुत जल्दी में किसानी काम को करने के लिए पुरे प्रदेश में रोबोट पद्धति सबसे पहले जावद से शुरू करने जा रहा हु। इसके लिए सर्व प्रथम में 1500 विद्यार्थियों को AI टेक्नोलॉजी से ट्रेंड करके इस पूरे समूचे क्षेत्र में खेती को AI टेक्नोलॉजी से करने के लिए प्रयासरत हूं, अतिशीघ्र मोरवन के समीप बायोप्लांट का शुभारंभ होगा जिसमें 14 से 16 फीट लंबे चारे वाली खेती कि स्कीम भी जो मैंने आपको बताई है उसके बीज तथा उसकी उगाने की टेक्निक कंपनी द्वारा सिखाई जाएगी उक्त फसल एक बार लगाने के बाद 7 वर्ष तक उपज प्रदान करेगी जिसमें लगभग 1 एकड़ में 2 लाख से अधिक का उत्पादन होगा| आज संस्था मे शुरू हुई इफको कम्पनी की सारी दवाईयां किसानों के लिये लाभकारी है इनका मेने AI से परीक्षण कर देख रखा है। तथा अंत मे आप सभी उपस्थित बंधुओ से इस बार गणेश उत्सव पर सभी से यह संकल्प लेना चाहूंगा कि जो भी गणेश उत्सव पर श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापित करें वो मिट्टी या गोबर की हो जिससे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। कार्यकम में इफको कंपनी रीजनल मैनेजर राजेश यादव ने बताया कि आज आपके नगर में किसानों की सुविधा के लिए इफको-MC कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ है ये बड़ा ही हर्ष का विषय है इस आउटलेट से किसानों को कई फायदे मिलेंगे जिसमे की उचित मूल्य पर उच्च-गुणवत्ता वाले फसल सुरक्षा उत्पाद प्रदान करके किसानों की आय बढ़ाने यह कंपनी किसानों की फसल सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कीटनाशकों सहित विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराती है, किसानों को कीटनाशकों के सही उपयोग, सुरक्षा और पर्यावरण पर उनके प्रभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए किसान बैठकें, प्रदर्शन और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, यह कंपनी अपने किसानों को 15000/-₹ कि खरीदी पर किसान सुरक्षा बीमा योजना" के तहत मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान करती। कार्यक्रम को मोहित जैन इफको क्षेत्रीय प्रबंधक, मुकेश पालीवाल प्रभारी मन्दसौर जिला सहकारी बैंक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतुल जैन प्रशासक, सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप जैन, प्रबंधक मोरवन राजेन्द्र सिंह चुंडावत, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमन्त पुरोहित, जिला मंत्री दिनेश अहीर, मंडल महामंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, महेश दास, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश पंवार, रामनारायण राठौर, मुकेश पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, गोपाल चंदेल, भरत जाट, पूरणमल कहार, ऊँकारलाल माली, भेरूलाल खाती, देवीसिंह देवड़ा, कंवरलाल पाल, अशोक राठौर तथा आस पास क्षेत्र के किसान बन्धु, पत्रकारगण सहित सोसायटी स्टाफ उपस्थित रहा है।

Top