नीमच ज़िले में लगातार बारिश और पीला मोजक रोग के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। इससे परेशान किसानों ने आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर प्रशासन को अपनी पीड़ा सुनाई।
जनपद सदस्य कांता हरीश अहीर के नेतृत्व में धनेरिया कला समेत आसपास के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि–
प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वे किया जाए,
फसल नुकसान का सही आकलन हो,
और किसानों को शीघ्र मुआवजा एवं फसल बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए।
किसानों का कहना है कि पूरी आजीविका कृषि पर आधारित होने से अब परिवार का भरण-पोषण भी संकट में आ गया है।
ज्ञापन सौंपने के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सर्वे की कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी।