logo

कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वाधान में मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि, लापरवाह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला इस्तीफा दे - विनोद दक।

जीरन। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के नेतृत्व में सरदार पटेल चौराहे पर छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के विरोध में केण्डल लगाकर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई एवं गंभीर रूप से अस्वस्थ बच्चों शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ! ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हुए लापरवाह स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आज समय मासूम बच्चों का गलत दवाइयां के सेवन से मृत्यु हो गई जिसके लिए जवाबदारी स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ! मंडलम अध्यक्ष राकेश मेरावत ने कहा कि भाजपा सरकार लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर असफल रही है इनका ध्यान केवल भ्रष्टाचार के कार्यों में लगा हुआ है इसी कारण आज यह हालात हुए हैं ! इस मौके पर किसान नेता रमेश राजोरा मांगीलाल पाटीदार पार्षद पुष्पेंद्र सिंह पार्षद मुकेश पवार पूर्व पार्षद शांतिलाल राठौर इंटक नेता श्याम सुंदर पाटीदार यशवंत पंचावत मुकेश मेरीवाला दीपेश बाहेती लीलाधर अहिरवार जयपाल इंदौरा मलेश अहिरवार तनीष अहिरवार अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीब मंसूरी रामप्रहलाद राठौड़ पूनमचंद मेरावत जीतू बैरागी रामप्रसाद मेरावत् डमरलाल सगवारिया जगदीश पाटीदार गोपाल पाटीदार सहित कहीं आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ! कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता पवन शर्मा ने किया ! आभार सेक्टर अध्यक्ष रमेश पवार ने माना !

Top