नीमच। मुख्यालय के करीब स्थित गांव बिसलवास खुर्द में भाजपा के युवा नेता और समाजसेवी अनिल जोशी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। श्री जोशी के जन्मोत्सव पर गांव सहित अंचल के कई क्षेत्रों से लोगों ने पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की । आपको बता दें कि अनिल जोशी राजनीतिक ओर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी जिंदादिली और खुशमिजाज अंदाज से पहचाने जाते है। श्री जोशी के जन्मदिन पर ग्राम पंचायत घसुंडी बामनी व बिसलवास खुर्द में उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया, वही उनके समर्थकों ने भी इस मौके पर संकल्प लिया कि वे भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करेंगे। और प्रकृति की देखभाल को ध्यान में रखते हुए उसे बड़ा कर वृक्ष का स्वरूप भी देंगे। जिसके बाद ग्रामीणजन युवा नेता अनिल जोशी के साथ भगवान श्री सांवरिया सेठ के दरबार में भी पहुंचे,जहां भगवान से क्षेत्र में सुख–शांति व समृद्धि की कामना करते हुए। भगवान श्री सांवरिया सेठ को युवा नेता अनिल जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में छप्पन भोग का नैवेद्य भी अर्पित किया गया।