logo

नगर परिषद सरवानिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया, साफ-सफाई कर स्वच्छता की दिलाई शपथ, वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा करने का लिया वचन !

सरवानिया महाराज :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा सेवा और समर्पण का उत्सव है, जो देश को नई ऊर्जा, नई दिशा और विकास की नई गति देगा, इस अभियान के शुभारंभ पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद जैन, भा.ज.पा. नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा, सीएमओ अब्दुल रऊफ खान सहित जनप्रतिनिधि व नगर परिषद स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत उपरेडा रोड स्थित देवतलाई पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान देव तलाई परिसर में पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा करने का वचन लिया है, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, वायु की गुणवत्ता सुधर सके और आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल व हवा मिल सके। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने बताया कि पीएम मोदी ने जनधन योजना से गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा, आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी और स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। आज देश के किसान, युवा और महिलाएं सम्मान की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने गरीबी, भुखमरी और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निकलकर आत्मनिर्भरता और मजबूती की ओर कदम बढ़ाए हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत मंडल अध्यक्ष ने उपस्थित सभी को स्वछता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन पाल, अनिल माली, नरेंद्रसिंह चुंडावत आदि मौजूद रहे।

Top