चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित निंबाहेडा अग्रवाल समाज समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय ज़िला चिकित्सालय में पहुंचकर शिविर में रक्तदाताओं का उत्सावर्धन किया।
निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज समिति द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख के शिविर स्थल पर पहुंचने पर निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत व आत्मीय अभिनंदन किया।
ज़िला चिकित्सालय में चल रहे रक्तदान शिविर का अवलोकन करते हुए आंजना, शारदा, राइवाल एवं पारख ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही इस आयोजन के लिए अग्रवाल समाज समिति निंबाहेड़ा का रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया।