मैं दशरथ माली अपने सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूं कि आने वाले 15 से 20 दिनों में हमारे गेहूं की फसल काटकर तैयार होने वाली है किसी किसी किसान भाई के खेतों में ट्रांसफर लगे हुए हैं उन भाइयों से निवेदन है कि ट्रांसफर के नीचे 15 से 20 फीट की दूरी के गेहूं और साफ सफाई कर कर रखे जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से हमारे किसान भाइयों की फसल नष्ट ना हो थोड़ी सी लापरवाही हमारे साल भर की मेहनत पर पानी फेर सकता है इसीलिए अपने उन किसान भाइयों से निवेदन करता हूं कि कृपया ट्रांसफर के नीचे साफ सफाई करके रखें क्योंकि मैं भी एक किसान हूं और एक किसान का बेटा हूं और एक किसान का दर्द एक किसान ही समझ सकता है ना ही कोई राजनेता और ना ही कोई अमीरजादा हम किसानों की दर्द के बारे में समझ सकता है इसलिए मैं अपने भाइयों से निवेदन करता हूं कि कृपया सावधानी बरतें