नीमच। जिले के रेवली देवली स्थित शासकीय स्कूल से 7 बच्चों के निष्कासन के विरोध में शनिवार को बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग सिटी थाने पहुंचे। आक्रोशित समाजजन ने थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की और निष्कासन आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग की। समाज के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान गुर्जर समाज के अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर ने टीआई पुष्पा सिंह से चर्चा की। समाजजन ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठाई।