जाट ! रतनगढ़ थानान्तर्गत पुलिस चौकी जाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम किरता मे सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई l विस्तृत जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि में सुरेश पिता मांगीलाल शर्मा ग्राम किरता तहसील सिंगोली टप्पा रतनगढ़, अपने फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था l जहां पर सुरेश को हाथ पर साप ने काट लिया जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत खेत से अपने घर आकर परिवार वालों को दी l परिजन उन्हें चित्तौड़ ईलाज के लिए ले गए जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गईl चिकित्सा द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया l बुधवार दोपहर सुरेश शर्मा का परिजनों द्वारा अपने गांव किरता में अंतिम संस्कार किया गया l