चित्तौड़गढ़। ज़िला विशेष टीम व सदर थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार रात डेढ़ किलो से अधिक अवैध अफीम जब्तकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पैदल जाते हुए हरियाणा निवासी व्यक्ति गश्त करती पुलिस को देखकर भागने की शंका पर पकड़ा गया।चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अफीम की नई फसल से दूध निकालने का कार्य चल रहा है, इसके साथ ही जिले में अफीम का अवैध व्यापार करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ से हरेंद्र सिंह सौदा मय जाब्ता सदर थानांतर्गत हाईवे पर गश्त की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम को नरपत की खेड़ी पुलिया के पास भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके पीठ पर एक थैला लटका हुआ था, पुलिस टीम को आते हुई देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस टीम ने व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा घबरा गया । व्यक्ति के पास थैले में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार थैले की तलाशी ली, तो थैले में रखी हुई एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में भरी हुई अफीम मिली। जिसपर पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन किया तो कुल वजन 1.700 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने अवैध अफीम को जब्त कर हरियाणा निवासी दल्मित सिंह पुत्र बलवीर सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।