logo

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच के द्वारा राशन पैकेट वितरण किए गए

नीमच ।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच के तत्वाधान में आज नीमच जिला चिकित्सालय में टीवी मरीजों को राशन के पैकेट वितरण किया गया जैसा कि टीवी मुक्त भारत का अभियान जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया है इसके तहत सभी टीवी मरीजों का निशुल्क चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है जिसको लेकर सभी चिकित्सकों ने सभी मरीजों के ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि नीमच जिले के सभी डॉक्टर्स आईएमए के सभी सदस्य 6 माह तक हर माह राशन पैकेट वितरण करेगे जिससे कि टीवी के मरीज पोस्टिक आहार खाकर टीवी की बीमारी से जल्द मुक्त होकर स्वस्थ हो जाए इसी बीच आज जिला चिकित्सालय में सभी आईएमए के सदस्य नीमच शहर के सभी चिकित्सक जिला अस्पताल पहुंचे हो 25 से अधिक टीवी मरीजों को राशन के पैकेट वितरण किए गए जिसमें आईएमए के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि शासन की योजना चल रही है टीवी मुक्त भारत के तहत आज हम सभी आईएमए के सदस्य यहां पर पहुंचे और यह पैकेट वितरण किया गए हैं अब लगातार छह माह तक हम यह पैकेट वितरण करेंगे जिससे टीवी मरीज को पोस्टिक आहार मिले और वह जल्दी स्वस्थ हो सके वही चिकित्सालय के डॉ मनीष यादव ने बताया कि इसी प्रकार सभी मरीजों का इलाज निशुल्क होता रहता है और सभी प्रकार की संस्थाएं ऐसे कई प्रकार के वितरण कर मरीजों के बारे में सोचती है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है या के सदस्य आज वितरण कर रहे हैं इससे टीवी मरीजों को पोस्टिक आहार मिले जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे।

Top