मनासा / रंग गुलाल एवं उमंग उत्साह के पावन त्यौहार होली के अवसर पर लायंस क्लब मनासा द्वारा भी होली मिलन समारोह पाटीदार कृषि फ़ार्म कचौली रोड पर मनाया गया। जिसमे सभी लायंस साथियों ने परिवार सहित फुल एवं गुलाल से होली खेल एवं फाग गीतों को गा कर एवं नृत्य कर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाये दी। कार्यक्रम मे क्लब झोन चेयर पर्सन डा. राजेश पाटीदार अध्यक्ष अशोक मालपानी सचिव गिरीश भट्ट ,रमेश मुंदड़ा ,अनुप व्यास ,प्रकाश झंवर, यशवंत सोनी , विष्णु सोनी, शैलू जैन ,प्रशांत शर्मा , गगन चौधरी, प्रीतम भटेवरा, आश्विन सोनी , श्याम सोनी , महेश राठी, दिनेश झंवर , ललित मुंदड़ा ,नेमीचंद पाटीदार , के. सी. कामरिया मौजूद थे।