नीमच। दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में आदिनाथ भगवान की स्तुति करते हुए भक्तामर स्त्रोत की महाअर्चना का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम प्राकृत पाठषाला की ओर से मंगलाचरण प्राकृत भाषा में किया गया। तत्पष्चात् संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया जिसमें समाजजनों द्वारा भक्तामर के बीजाक्षर मंत्रों द्वारा भगवान आदिनाथ की स्तुति की गई। सर्वप्रथम पुण्यार्जक परिवार श्री ज्ञानचन्द हीरामणि कासलीवाल परिवार द्वारा प्रथम दीप प्रज्वलित किया गया, उसके बाद उपस्थित भक्तो ने एक एक दीप प्रज्वलित किये। तत्पष्चात् भगवान के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाते हुए तीर्थंकर बालक आदिनाथ को पालना झुलाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि श्री विजय - षषि विनायका जैन ब्रोकर ने प्रथम पलना झुलाकर प्रभु भक्ति की। जिसके बाद समाजजनों ने भी पलना झुलाते हुए प्रभु की भावपूर्ण भक्ति की। पालने में आई दान राशि को णमोकार साधनकेन्द्र बहिपर्श्वनाथ तीर्थ पर गौशाला में दान दी गई। पाठ में पधारे सभी समाजजनों के लिए प्रभावना रखी गयी जिसका सबने आनंद लिया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम ने सभी लाभार्थी परिवारों जैन ब्रदर्स, जैन ब्रोकर, कासलीवाल परिवार का बहुमान किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी समाजजनों का जिनागम अध्यक्ष अंकुष गोधा एवं सचिव निखिल बज ने सभी का आभार व्यक्त किया। ओर से सचिव निखिल बज मो. 9406824536