logo

रामपुरा मनासा तहसील में इस बार गर्मी का सीजन के बजाय बारिश का सीजन ओलावृष्टि हो रही है,,,,,,,,,

रामपुरा मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश।।।। रामपुरा समीपस्थ ग्राम मनासा कुकड़ेश्वर चचोर भदाना में इस वक्त बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है इधर मार्च के दिनों में फसल पककर तैयार होती है और किसान आस लगाकर बैठता है पर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है किसान की आस पर बारिश ने पानी फेर दिया है या यूं कहें कि किसान की फसल बारिश की वजह से चौपट हो रही हैं इस वक्त रामपुरा तहसील के भदाना गांव में ओलावृष्टि हो रही हैं जिससे तहसील के किसानों में डर का माहौल हैं की इस बार हमारी फसलों का क्या होगा इसलिए सरकार से किसान आस लगाकर बैठे हैं कि हमारी फसलों का उचित मुआवजा और बीमा राशि मिले

Top