logo

शहीद राजा हसन खां मेवाती ने मुल्क के लिए शहीद होकर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द और देशभक्ति की अतुलनीय

रिपोर्ट -पप्पू देतवाल। निम्बाहेड़ा/ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोशिएशन निम्बाहेड़ा-जिला चित्तौड़गढ़ इकाई के तत्वाधान में नगर के हायर सेकंडरी स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती के 496 वें शहीद दिवस के उपलक्षय में आयोजित श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में एवं पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद,नगर के प्रमुख समाजसेवी सीके ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान,वरिष्ठ पार्षद व सांवरिया गोशाला संचालक बंशीलाल राईवाल,हेल्प सोसायटी अध्यक्षा व पार्षद एकता सोनी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. कमल नाहर, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ.जे.एम. जैन, पार्षद नीलोफर मेव, पार्षद मुफ़ीद मेव, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकुंद सागर भट्ट,राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंघवी,पार्षद शमशु कमर,रोमी पोरवाल,पूर्व वक्फ सदर शौकत मेव आदि के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा ने श्रद्धांजलि संगोष्टी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खानवा के मैदान में राजा हसन खां मेवाती ने महाराणा सांगा के साथ मिलकर वतन की सलामती के लिए मुगल बादशाह बाबर के खिलाफ जंग लड़ते हुए मुल्क के लिए शहीद होकर सांप्रदायिक सौहार्द और देशभक्ति की अतुलनीय मिसाल पेश की। शहीद दिवस के उपलक्षय में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.कमल नाहर ने शहीद राजा हसन खां मेवाती के जीवन दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद राजा हसन खां मेवाती ने अपने धर्म के भाई बाबर का दोस्ती का पैगाम ठुकरा कर अपने हमवतन भाई राणा संग्राम सिंह के साथ मिलकर मातृभूमि के लिए बाबर के खिलाफ युद्ध के मैदान में लड़ते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने 12000 मेवाती घुड़सवार सेनिको के साथ शहीद हो गए। बाबर ने उन्हें मुसलमान होने का हवाला दिया और अपने पक्ष में युद्ध करने की विनती की लेकिन धर्म और राजनीति को अलग रखते हुए राजा हसन खाँ मेवाती ने एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए महाराणा संग्राम सिंह के पक्ष में ही युद्ध लड़ना उचित समझा उनका यह बलिदान उन्हें एक ऐसे विशिष्ट स्वतंत्र सेनानी के रूप में स्थापित करता है जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से आज की पीढ़ी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकती है। इसी क्रम में डॉ.जे.एम.जैन,डॉ. मुकुंद सागर भट्ट व डॉ.राजेन्द्र सिंघवी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने वतन के लिए अपनी रियासत कुर्बान करने वाले अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती के जीवन से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने राजा हसन खां मेवाती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शमा खान ने किया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का मेवाडी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।ल इंडिया मेवाती समाज एसोशिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ मेव ने स्वागत उद्बोधन के साथ एसोशिएशन द्वारा पूरे देश मे किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष शरीफ मेव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लिए अतिथियों सहित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आदि सहित हायर सेकंडरी स्कूल स्टाफ़ एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित मेव और आम मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

Top