logo

संकल्प पर्यावरण संस्था ने पहले किया श्रमदान फिर किया सम्मान

नीमच। आओ मिलकर पेड़ लगाएं यह धरती को फिर स्वर्ग बनाएं इस उद्देश को लेकर शहर की सामाजिक संस्था संकल्प पर्यावरण संस्था आमजन और शहर वासियों को स्वच्छ वायु ऑक्सीजन प्राप्त हो शहर स्वच्छ सुंदर प्रदूषण मुक्त हो इस उद्देश को लेकर रावण मित्र संस्था निरंतर अभियान चलाकर शेर से गांव तक पर्यावरण संरक्षण के सेवा कार्य में निस्वार्थ भाव समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं संस्था सदस्यों ने रविवार को जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल पार्ट 2 में 2 घंटे श्रमदान किया पूरे बगीचे की साफ सफाई कर भारी मात्रा में कचरा निकाला गया पूर्व में जो पौधे रोपित किए गए थे उनकी देखभाल कर निदाई गुड़ाई कर देखभाल की गई इस अवसर पर संकल्पना मित्र संस्था के सचिव डा राकेश वर्मा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया द्वारा नीमच जिला वन पर्यावरण संरक्षण का जिला अध्यक्ष मनोनीत करने पर संसद सदस्यों द्वारा डा राकेश वर्मा का पुष्पमाला से सम्मान कर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा रमेश मोरे हरीश उपाध्याय स्वच्छता विकास अभियान के कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा पृथ्वी सिंह वर्मा कमल सोनी बंटी आदि ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सदस्य कमल सोनी बंटी द्वारा दी गई।

Top