(महेंद्र सिंह राठौड़) सिंगोली:- रंगतेरस पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा 19 मार्च रविवार को बोहरा जी मंदिर प्रागंण में सभी ने होली मिलन समारोह में सहभागिता की व एक दुसरो के कलर गुलाल लगा जमकर होली खेलते हुए फाग उत्सव मनाया। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष कैलाश चन्द्र सोनी एवं सचिव चंद्रप्रकाश भाया सोनी ने जानकारी देते हुए बताया महीला मंडल द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया एवं समाज के सभी भाई बंधुओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया । महिलाओं ने डी जे के साथ होली मिलन समारोह का आनन्द लिया । सायं को सामुहिक स्नेह भोज के साथ फाग महोत्सव सआनंद सम्पन्न हुआ!