logo

01 देशी पिस्टल व 01 जिंदा राउण्ड तथा 01 चला हुआ राउण्ड जप्त कर एक वयस्क एवं एक नाबालिक आरोपी को गिर

नयागांव। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं अअपु जावद श्री राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर सन राईज स्कुल के सामने नयागाव पर एक लडका मुखबिर के बताये हुलिये का खडा दिखा जिसे घेराबन्दी कर नाम पता पूछते उसने अपना नाम योगेश (परिवर्तित नाम) नि. जाट मोहल्ला नयागाॅव का होना बताया संदेही की तलाशी लेते जिंस पेन्ट में पीछे की तरफ एक देशी पिस्टल मिली तथा उसकी पेंट की बाएं जेब से एक चला हुआ कारतूस मिला आरोपी नाबालिक होने से एवं बालक का कृत्य धारा 25] 27 आम्र्स एक्ट का दण्डनीय होने से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया बाद पिस्टल व राउण्ड के संबंध में पूछताछ करते बताया कि वह अनिल जाट पिता रामसिंह जाट निवासी जाट मोहल्ला नयागांव से लाना बताया बाद आरोपी अनिल की तलाश करते उसे भी गिरफतार किया गया जो आरोपी अनिल की पेंट के जेब से भी एक जिन्दा राउण्ड मिला जिसे जप्त किया गया । बाद उक्त आरोपीयों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागाव उनि सुमित मिश्रा, प्र.आर. 75 प्रशान्त जयन्त] आर. 503 वीरेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Top