प्रतापगढ़। जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दोपहर में एक स्कूल प्रिंसिपल जीवराज तेली जो अध्यापक और शिक्षित है। जिसके द्वारा अपने ही पड़ोसी गंगाबाई पुत्री गायत्री मीणा के घर में घुसकर अचानक से हमला कर दिया गया। जिसमें दोनों ही पूरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पुत्री गायत्री मीणा ने बताया कि मेरी मां सिर पर लोहे की संबल से वार किया गया। जिससे मेरी मां गंगाबाई पूरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गई है। और अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गई। वही, पीड़िता गायत्री ने बताया कि मेरे पति जितेंद्र मौके पर पहुंचे और हम दोनों को गंभीर अवस्था में थाने ले गए। जिस पर पुलिस ने एफआरआई दर्ज कर पीड़ितों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला चिकित्सालय भेजा गया। पीड़िता गायत्री मीणा ने बताया कि हम 2 घंटे से इधर-उधर भटकते रहे लेकिन कंपाउंडर ने टांके लेकर खानापूर्ति की जब हम मेडिकल बनवाने गया तो चपरासी ने कहां डॉक्टर साहब छुट्टी पर है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिला चिकित्सालय में एक सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि हमारी मेडिकल जांच हो उसके पश्चात हमारे ऊपर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।