logo

भारत विकास परिषद द्वारा हिंदू नव वर्ष पर्व पर आमजन को तिलक लगाकर, नीम रस वितरण किया

नीमच। भारत विकास परिषद के द्वारा विजय टॉकीज चोराहा पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सभी आम जनता को कुमकुम का तिलक लगा कर मिठाई और मिश्री नीम काली मिर्ची बाट कर हिंदू नव की बधाई शुभकामनाएं दी भारत विकास परिषद् लगभग 15 वर्षो से यह कार्य करता आ रहा हे हर हिंदू नव वर्ष पर इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता हे और सभी को बताया जाता हे की हिंदू संस्कृति का यह नव वर्ष आज से प्रारंभ होता हे जो युवा पीढ़ी इस संस्कृति को भूल रही हे इस संस्कृति को याद रहे इस लिए यह आयोजन किया जाता हे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ मनीष चमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद हर वर्ष का आयोजन करता है यह हमारी संस्कृति का नववर्ष है इसे हमें बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए जिससे कि आने वाले पीढ़ी याद रखें जो युवा पीढ़ी पुरानी संस्कृति को भूलती जा रही है उन्हें भी इस और जागरूक कर आगे बढ़ाएं भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार पहुंचे और सभी को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी भारत विकास परिषद सचिव सुनील गट्टानी मीडिया प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी रूपेश जाधव भारत विकास परिषद् के सदस्य महिला पुरुष मोजूद रहे।

Top