नीमच। चेटीचंड उत्सव समिति के द्वारा चेटीचंड के उपलक्ष में आज वाहन रैली का आयोजन किया गया जो वाहन रेली भागेश्वर् मंदिर से प्रारंभ हुई और टीवीएस शोरूम चौराहा, फव्वारा चोक, कमल चोक , विजय टॉकीज, सीआरपीएफ रोड, बघाना होते हुई विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची जहा पर रेली का समापन हुवा सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड के उपलक्ष में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं इस बार झूलेलाल जी का 1हजार 73 वा जन्मदिन उत्सव है बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में वाहन रैली में महिलाएं पुरुष शामिल हुए वाहन रेली में आगे डीजे बज रहे थे वही पीछे सभी वाहनों की कतार में समाज जन जय झूलेलाल के नारे लगाते हुए चल रहे हैं।