नीमच। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अध्यक्ष समस्त सामाजिक संगठन एवं समस्त भीम अनुयाई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में निर्मित बाबा साहब जन्मोत्सव कार्यक्रम समिति के अति आवश्यक बैठक डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर स्थित बगीचे में रखी गई जिसमें सर्व अनुमति से आगामी 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भव्यता और ऐतिहासिक रूप से गत वर्षो की भांति हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सम्मिलित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को एक शाम भी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 14 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से दशहरा मैदान टाउन हॉल से विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा दिल्ली डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर पहुंचेगी तत्पश्चात विशाल भीम सभा आयोजन किया जाएगा उसके पश्चात भोजन कार्यक्रम का समापन किया जाएगा उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष आर पी मेघवाल द्वारा दी गई।इस बैठक में अनेक भीम अनुयाई उपस्थित रहे।