logo

विश्व जल दिवस 2023 जिला स्तरीय कार्यशाला/सेमिनार एवं श्रमदान कार्यक्रम

प्रतापगढ़, 22 मार्च। जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ) जिला प्रतापगढ़ में विश्व जल दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर लालगढ़ स्थल ग्राम एवं ग्राम पंचायत लालगढ़ पंचायत समिति अरनोद में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला/सेमिनार एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जन मानस को जल के महत्व के प्रति जागरुक करना है। कार्यक्रम का आयोजन समरथ मीणा, प्रधान पंचायत समिति अरनोद के मुख्य आतिथ्य एवं अभिमन्यु सिंह कुन्तल उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें कैलाश भाटी, अशोक सुधार गौतमेश्वर एवं राजेन्द्र सिंह झाला, अनिल शर्मा, जिला परिषद् सदस्य अनिता किशन, उपसरपंच किशन डिंडोर, अरनोद उपखण्ड के भरत कुमावत, हरीश मेघवाल एवं मुकेश चांदना उपस्थित रहे एवं श्रमदान इत्यादि कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण अधीक्षण अभियंता बलवन्त कुमार सुथार ने जल की बचत के उद्देश्य एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इसी प्रकार कृष्ण कुमार संयुक्त निदेशक कृषि, धारासिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अपने-अपने विभाग की गतिविधि एवं जल बचत महत्व हेतु आमजन को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला एवं ब्लॉक स्तर विभाग महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, राजिविका कृषि, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुन्तल एवं लक्ष्मीनारायण यादव विकास अधिकारी ने भी सभी उपस्थित आमजन जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर जल बचत हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात अमृत सरोवर लालगढ़ में सभी ने श्रमदान कर क्षेत्र की राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण का आगाज कर राज्य सरकार की योजनाओं में अधिकाधिक जुडाव एवं सहयोग कर जल बचत की गतिविधियों के प्रति जागरुक का संकल्प लिया। उदयलाल मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत लालगढ़ द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Top