(जालोर 22 मार्च ) । सियाणा के निकटवर्ती दीगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता व आसु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । विधालय के संस्था प्रधान पुखराज भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयो मे प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान संस्था प्रधान पुखराज भाटी, व्याख्याता नारायण लाल , वरिष्ठ अध्यापक नाहर सिंह, गंगासिंह, शारिरिक शिक्षक नरेंद्र सोनी व विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र - छात्राए मौजूद रही ।