नीमच। वीर क्रांतिकारी शहीद देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व नौ छावर करने वाले भारत माता के अमर सपूत सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की 92 वी पुण्यतिथि पर गुरुवार 23 मार्च को प्रातः 8:30 बजे स्वच्छता विकास अभियान संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा शहीद पार्क पारसी बावड़ी परिसर में शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं पर संस्था के अध्यक्ष डा हरनाम गुप्ता संकल्प पर यार मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी संरक्षक राजेंद्र जरौली सचिव डा राकेश वर्मा ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात तिरंगा झंडा वंदन किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा हरण गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ए मेरे वतन के लोगों जो शहीद हुए हैं जरा याद करो कुर्बानी के पंक्ति के साथ कहा कि आज से। 92 वर्ष पूर्व हमारी स्वतंत्रा के लिए बलिदानी पंडित शिवराम हरी राजगुरु मात्र 22 वर्षिकी आयु शहीद आजम भगत सिंह 23 वर्ष की आयु एवं सुखदेव थापर 24 वर्ष की आयु मैं हंसते हुए एक फांसी के मंच से एक साथ कुछ क्षणों के अंतर से चेहरे पर काला नकाब पहनाने से मना कर फांसी के फंदे पर झूल गए फांसी के भगत की ओर ले जाने वाले व्यक्ति राबटस भगत सिंह ने कहा था कि लोग जल्दी ही देखेंगे और सदा याद रखेंगे की भारत की आजादी के लिए बलिदानी कितने भादुरी के साथ मौत को गले लगाया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी सचिव डा राकेश वर्मा ने शहीदों के विचार अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद सरदार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को आजादी के सेनानी पिता किशन सिंह एवं चाचा सवणसिह दोनों लाहौर की बोस्टन जेल से एवं चाचा अजीत सिंह मांडले बर्मा की जेल से स्वतंत्रता संग्राम मैं भाग लेने की सजा काटकर रिया हुए थे 8 अप्रैल 1929 को भारत की केंद्रीय असेंबली मैं जन सुरक्षा कानून के विरोध में भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त ने बम धमाका कर एवं पर्चे फेंकने के बाद स्वयं को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा दिया गया उन्होंने फांसी होने तक 2 वर्ष जेल में पंडित सुखदेव राजगुरु के साथ जेल में एक कोठरी में बिताए ऐसे महान क्रांतिकारियों की जयंती पर हम सब नमन करते हैं इस अवसर पर संस्था के डा हरनारायण गुप्ता राजेंद्र जरौली डा राकेश वर्मा रमेश मोरे हरीश उपाध्याय दुलीचंद कनेरिया राजकुमार सिन्हा कमल बंटी सोनी हरिराम धाकड़ ओम प्रकाश मंत्री सहित अन्य अन्य सामाजिक संस्थान ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी