: रमजान का पाक महीना आज शाम चांद दिखने पर कल से शुरू हो जाएगा जहां बोहरा समुदाय मिश्री तारीख से त्यौहार मनाते हैं उसके अनुसार आज उनका पहला रोजा हुआ वहीं मुस्लिम समुदाय चांद देख कर त्योहार मनाता है इसलिए मुस्लिम समुदाय का कल पहला रोजा रहेगा रमजान 30 दिन तक चलते हैं और यह महीना पाक-पवित्र महीना है. मुसलिम समाज के लोगों को रमजान का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. चांद दिखने के साथ ही इस पवित्र महीने की शुरुआत हो जाती है और लोग रोजे रखते हैं. इस बार रोजे 24मार्च से रखे जाएंगे. रमजान को इबादत का महीना भी कहा जाता है इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग इबादत करते हैं और रात में तरावीह की नमाज के साथ कुरआन शरीफ भी पढ़ते हैं. रमजान के समय रोजा रखना हर मुसलमान का फर्ज है. इस महीने में जकात का विशेष महत्व है. जकात का मतलब है अपनी बचत का कुछ हिस्सा गरीब और जरुरतमंद लोगों में बांटना. 29 या30 रोजे पूरे होने के बाद चांद दिखाई देने पर ईद उल फितर मनाई जाती है रोजेदारों को कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है रोजा रखने वाले शहरी से लेकर इफ्तियार तक किसी भी चीज का सेवन नहीं कर सकते हैं बुरी आदत को छोड़ना पड़ता है रोजे में बुरे विचार भी दिमाग में नहीं आने चाहिए