logo

भारत को 2025 तक टी बी मुक्त बनाने के लिए ली शपथ - डॉ सुथार

जालोर 24 मार्च / बागरा के निकटवर्ती दीगांव मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आज टी बी दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टी बी मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सांवलाराम सुथार ने बताया कि आज टी.बी दिवस पर भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयो मे टी.बी रोग के बारे मे बताया । तथा बताया कि टी.बी रोग की खोज रोबॉट कोस ने 1882 की गई । यह एक संक्रमण रोग है जो एक दुसरे साथ होने से भी हो सकता है । इसके पश्चात विद्यालय के संस्था प्रधान पुखराज भाटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी ध्यान रखे कि 2025 तक टी.बी मुक्त भारत बनायेंगे । इस दौरान शारिरिक शिक्षक नरेंद्र सोनी, वरिष्ठ अध्यापक नाहर सिंह, गंगासिंह, भभुताराम, अर्जुन कुमार आदि शिक्षकगण व छात्र - छात्राए मौजूद रही ।

Top