logo

विश्व जल दिवस पर गुडा पंचायत के खोखरिया तालाब पर किया श्रमदान

प्रतापगढ़। विकास एवं भू-संरक्षण (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा धरियावद पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर गुड़ा पंचायत के खोखरिया तालाब पर ब्लॉक स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जन मानस को जल के महत्व के प्रति जागरुक करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान हकरी देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ एवं उनके द्वारा जल बचाव, जल संरक्षण व सही उपयोग की जानकरी आमजन को दी। कनिष्ठ अभियंता अखिलेश पटेल ने जल संरक्षण के महत्व एवं जलग्रहण में अपने योगदान की जानकारी सहित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सरपंच रामकन्या मीणा, समाजसेवी शांतिलाल मीणा एवं मुकेश मीणा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियो अधिकारीयो कर्मचारीयो एवं स्थानीय लोगो ने श्रमदान का किया । जन जागरण विकास समिति उदयपुर के पंकज पालीवाल ने जल संग्रहण कार्या को 60 प्रतिशत आजिविका से जोड़ने की सलाह देते हुये कहा कि इससे आमजन व स्थानीय निवासियों की भागीदारी बढ़ेगी एवं जल संग्रहण कार्य अधिकाधिक उपयोगी सिद्ध होगें जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

Top