मनासा ।म0प्र0 शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नषे की रोकथान हेतु चलाये जा रहै विषेष अभियान के अंतर्गत में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। थाना मनासा पर पदस्थ सउनि0 दिवानसिंह को उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि रामतलाई के पास रामनगर रामेष्वर मंदिर मनासा से एक व्यक्ति स्वीफ्ट कार क्रं एचआर 22 एस 0295 से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए रामतलाई के पास रामनगर रामेष्वर मंदिर मनासा पर स्वीफ्ट कार क्रं एचआर 22 एस 0295 के चालक आरोपी दिलबागसिंह पिता हरदतसिंह खाती सुथार उम्र 40 साल नि0 शेखुपुर दडौली थाना भटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 50 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपीं को माननीय न्यायालय पेष किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया।