नीमच संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक पेड़ पौधों की साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत देखभाल की गई संस्था के सचिव डा राकेश वर्मा ने बताएगी आज रविवार को संस्था के सदस्यों द्वारा जवाहर नगर पार्ट टू ग्रीन बेल्ट पर पूर्व में जो पौधे रोपित किए गए थे उनकी देखभाल कर जो पेड़ बड़े हो गए हैं उनकी छटाई की गई जो छोटे पौधे थे उनको पानी पिलाया गया पूरे परिसर में साफ सफाई की गई एक ट्राली कचरा निकाला गया संस्था द्वारा इस ग्रीन बेल्ट पुर में जो पौधे रोपित किए गए थे आज यह पौधे पेड़ का आकार ले रहे हैं और यहां के निवासियों को और आने जाने वाले राहगीरों को शुद्ध हवा वायु मिल रही है यह शुद्ध हवा से यहां का वातावरण शुद्ध होता है और कई प्रकार की बीमारी से मुक्ति मिलती है संस्था द्वारा झाझा भी पौधे रोपित किए गए समय-समय पर पेड़ पौधों की देखरेख की जाती है आज हम देख रहे हैं जवाहर नगर ग्रीन बेल्ट पार्ट वन गांधीनगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट वन दोनों आमने-सामने पेड़ पौधों से हरा भरा नजर आता है दोनों तरफ हरियाली की चादर चढ़ी हुई है इस रोड से भारत से आने जाने वाले यात्री लोग जब देखते हैं तो उनको अच्छा लगता है कि नीमच शहर में एकदम ग्रीन और क्लीन पेड़ पौधों से हरा भरा नजर आता है संस्था का उद्देश्य कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो और पर्यावरण युक्त हो हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में औषधि पौधे और छायादार पौधे अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष लगाकर जीवन का कर्ज चुकाना चाहिए हमें जल और जंगल को बचाना है पेड़ पौधे अवश्य लगाना है इन पेड़ पौधों की वजह से भीषण गर्मी में तापमान की कमी आती है आज साप्ताहिक अभियान में संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल राजकुमार सिन्हा रमेश मोरे दुलीचंद कनेरिया आदि ने श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया ने दी।