logo

पुरानी पेंशन बहाली हेतु विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम

(दौलतराम मेघवाल) नीमच। जिले से मनासा में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के समस्त कर्मचारियों ने एकत्रित होकर रैली के साथ अपनी दो सूत्रीय मांग जिसमे वरिष्ठता सूची जारी करने एवम पुरानी पेंशन लागू करने हेतु एक ज्ञापन nmops संगठन के माध्यम से जिला संयोजक समरथ गोस्वामी ने ज्ञापन वाचन करते हुए तसीलादार महोदय मनासा को सौंपा गया इस अवसर पर राकेश पाटीदार जिला अध्यक्ष nmops ने पूरानी पैंशन योजना को लागू करने हेतु समस्त विभाग के कर्मचारियों से आगमी कार्यक्रम अन्तर्गत 15/4/23 संवैधानिक मार्च निकालकर जिला स्तरीय ज्ञापन सोपा जायेगा जिसने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की साथ ही जिला महामंत्री विनोद राठौर ने नई पेंशन योजना की कमियां बताते हुए सेवानिवृत होने वाले सभी सदस्यों को 500सौ से 2000तक ही पेंशन मिलती है जो अपने बुडापे के लिए पर्याप्त नहीं है मनासा ब्लॉक अध्यक्ष्य कैलाश रावत ने पूरानी पैंशन योजना तत्काल लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद की साथ ही महिला सदस्यों ने भी अपनी बात रखते हुए शकुंतला पाटीदार ने बताया गया कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है जो निशित गारंटी नहीं देता है राजेश सोलंकी रामगोपाल बिलोडिया धनराज धनगर हारून रशीद अंसारी राकेश रत्नावत शिवलाल जोशी कैलाश तायड हितेश जोशी सुनिता परिहार ममता सोनी पार्वती राठौर कमला राठौर मुकेश कछावा मुकेश रावत दशरथ चंद्रावत बद्रीलाल कारपेंटर संजय पुरोहित आदी सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।

Top