logo

सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

पप्पु देतवाल की रिपोर्ट निम्बाहेड़ा।भदेसर उपखंड के कुंथना ग्राम पंचायत के सामाजिक अकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि हमारे दल द्वारा सामाजिक अकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 की प्रथम छः माही का अकेक्षण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, मिड डे मील,नरेगा व शौचालय आदी कार्यो का अकेक्षण किया गया जिसकी ग्राम सभा रविवार को कि गई ग्राम सभा में सभी कार्यों की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। सामाजिक अकेक्षण प्रभारी बालकृष्ण शर्मा एवं इनुश मोहम्मद शेख ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई । तथा श्रमिको के 2023-24 के मनरेगा कार्य मे 100 दिन के काम की मांग के 192 आवेदन किये गये। इस अवसर पर सरपंच गोपीबाई ग्राम विकास अधिकारी नरेश पालीवाल, राजीविका बीपीएम सीता नागर,रोजगार सहायक सुरेश कीर,वीआरपी कुलदीप स्वर्णकार,प्रकाश चन्द्र मेनारीया ,रीना खटीक,प्रिया तुसावडा,मीना तेली,मेट प्रहलाद जाट ,सरवन,लोकेश, चन्द्र प्रकाश,हिरा लाल,साथिन गीता खारोल, वार्डपंच नारायणी, बसंती,गीता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Top