छोटी सादड़ी। भंवरमाता के जंगल में पेड़ पर साड़ी के फंदे पर एक युवती का शव झूलते हुए मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर युवती की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर में राहगीरों से सूचना मिली कि भंवर माता मंदिर के पीछे की ओर केवड़े की नाल से कुछ दूरी पर महुए के पेड़ पर साड़ी का फंदे पर एक युवती का शव झूल रहा है। सूचना पर सीआई दीपक कुमार बंजारा, एसआई गोपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। वही, घटना स्थल का जायजा लिया और राह से गुजर रहे ग्रामीणों से युवती की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी। युवती के शव को उतरवाकर छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी हुई है।