नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को जुआ सटटा के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा हारजीत का दाव लगाकर सटटा अंक लिखते 02 आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया खाईवाल को भी आरोपी बनाया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.02.2023 को थाना मनासा के उनि0 भोपालसिंह ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए भाटखेडी नाका बालाजी मंदिर के पास मनासा से आरोपी नरेन्द्र उर्फ पामणा पिता दौलतराम पुर्बिया उम्र 50 साल नि0 पुर्बिया मोहल्ला मनासा को अवैध सटटा अंक पर्ची व मोबार्इल से नोट कर सटटा लिखते सटटा सामग्री व मोबार्इल सहित 820 रू जप्त किये गयें। तथा आरोपी से सटटो अंक लेख करने के संबंध में पुछते आरोपी द्वारा सटटा अंक खाईवाल आरोपी दिलीप पिता रमेशचंद्र कासट उम्र 42 साल नि0 सदर बाजार मनासा को उतारना बताया सबब प्रकरण में आरोपी दिलीप पिता रमेशचंद्र कासट उम्र 42 साल नि0 सदर बाजार मनासा को भी आरोपी बनाया गया है तथा उक्त दोनो आरोपी नरेन्द्र उर्फ पामणा व दिलीप कासट के विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 65/2023 धारा 4 क सटटा एक्ट धारा 109 भादवि के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है। ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार सटटा विरोधी कार्यवाही की जा रही है। तथा वर्ष 2023 में करीब डेढ माह में 18 आरोपीयों को सटटा सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। लगातार हो रही कार्यवाही से सटोरीयों में हडकंप मचा है। नाम आरोपी-01 नरेन्द्र उर्फ पामणा पिता दौलतराम पुर्बिया उम्र 50 साल नि0 पुर्बिया मोहल्ला मनासा 02 आरोपी दिलीप पिता रमेशचंद्र कासट उम्र 42 साल नि0 सदर बाजार मनासा जप्त संपत्ती -820 रू नगदी व सटटा सामग्री सहित आईटेल कंपनी का किपेड मोबाईल । सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 भोपालसिंह, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर पंकज राठोर, आर दिपक सेन का सराहनीय योगदान रहा।